5 सुपरस्टार्स जो ला लूचाडोरा हो सकती है

ला लूचाडोरा कौन है? इस नाम पर चर्चा रैसलिंग सर्किल में इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के बाद से ही हो रहे हैं। कुछ सवाल कड़े करने और फैंस के अंदर अगले हफ्ते के लिए रोमांच बढ़ाना भी इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव की सबसे खास बात रही। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में विमेन्स चैंपियनशिप के लिए हो रहे मैच में एक रहस्यमय मास्क्ड विमेन, ला लूचाडोरा के गिमिक के किरदार में बाहर आई और उनकी वजह से बैकी लिंच को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हारना पड़ा। वैसे ला लूचाडोरा के गिमिक की वजह से ही बैकी लिंच को चैंपियनशिप के लिए मौका मिला था। दो हफ्तों के अंदर ही स्मैकडाउन लाइव ने एक ऐसा किरदार पैदा किया, जिससे फैंस उसके बारे में सोचने लगे। लेकिन बड़ा सवाल अभी भी वहीं है कि ला लूचाडोरा थी कौन? इस लिस्ट में हम उन्हीं नामों के ऊपर चर्चा करेंगे, जो मास्क के अंदर थी। ऑनरेबल मेंशन: ईवा मैरी eva-marie-gotceleb-1482990868-800 हम सब जानते है कि ईवा मैरी जल्द ही वापसी करने वाली हैं। जो मौजूदा फिल्म प्रोजेक्ट उन्हें मिला है, उसके बाद WWE उन्हें विमेन्स डिवीजन में एक बड़ा किरदार दें सकती हैं और उन्हें सीधे ही चैंपियनशिप के लिए पुश कर सकती हैं। इससे फैंस का रिएक्शन जरूर आएगा और वो पूर्व चैम्पियन के खिलाफ हो जाएंगे। फैंस अभी ईवा के खिलाफ ही है और अगर मास्क के पीछे वो ही थी, तो वो विमेन्स डिवीजन की सबसे होटेस्ट हील बन जाएंगी। 5- मिकी जेम्स jameswwe_crop_north-1482990897-800 इस बात के कयास काफी समय से लगाए जा रहे है कि मिकी जेम्स ही ला लूचाडोरा हैं। पहले यह अफवाह सामने आई थी कि मिकी ने WWE के साथ लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट साइन किया है और वो स्मैकडाउन में वापसी कर सकती हैं। अगर हम बीच की लाइन पड़े तो उस अफवाह में दम भी है। मिकी के पास हील का किरदार निभाने का अनुभव है और वो इससे बैकी लिंच को भी ऊपर उठा सकती हैं। WWE मिकी के साथ बेबीफेस के तौर पर नहीं जाएगी, यह बात हैरान करने वाली है। हालांकि मिकी जेम्स के ला लूचाडोरा होने से रोमांच भी बढ़ जाता हैं। मिकी vs बैकी इस डिवीजन की दूसरी सबसे बड़ी फिउड हो सकती हैं और दूसरी तरफ एलेक्सा ब्लिस किसी और के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड कर सकती है। 4- पेज 1899978_521029374683132_408501147_n-1482990922-800 पेज काफी समय से सस्पेंशन के कारण एक्शन से दूर है। सस्पेंड होने से पहले पेज मंडे नाइट रॉ का हिस्सा थी। हालांकि इतने लंबे सस्पेंशन के बाद WWE उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट कर सकती हैं। एक कारण कि यह नहीं हो सकता, वो है पेज और WWE के बीच के मतभेद। जो कुछ भी पिछले कुछ महीनों में हुआ, WWE पेज को इतनी बड़ी स्टोरीलाइन में लाएँगे, यह थोड़ा मुश्किल लगता हैं। लेकिन फिर भी इस बात से भी कोई इंकार नहीं कर सकता कि पेज के अंदर कितना टैलंट है और वो बैकी लिंच के साथ बड़े मैच लड़ सकती हैं। 3- रोज़ा मेंडिस rosa_mendes_bio-1482990994-800 रोजा मेंडिस एक ऐसा नाम है जिसके बार में शायद ही चर्चा हुई हो। रोजा अभी भी WWE के साथ कांट्रैक्ट में है और वो मैटरनिटी लीव पर पिछले साल अगस्त से हैं। रोज़ा ने फरवरी 2016 को अपने बच्चे को जन्म दिया। उस बात को अब 10 महीने हो गए है।, इसलिए रोज़ा की वापसी को दरकिनार नहीं किया जा सकता। रोज़ा और ला लूचाडोरा के अंदर काफी एक जैसी चीजें है, लेकिन कितना रिएक्शन फैंस की तरफ उनके लिए आएगा यह सोचने वाली बात हैं। रोज़ा के स्किल्स को अपग्रेड करने की जरूरत है, अगर उन्हें बैकी के साथ लंबी फिउड में जाना है। लेकिन WWE उन्हें एलेक्सा ब्लिस के नॉन रैसलिंग एसोसिएट के तौर ला रही है, तो फिर यह फ़ैसला सही है।

2- डिओना पुरैज्जो

deonna-purrazzo-1000x600-1482991053-800

अगर हम पीछे जाए, तो डिओना पुरैज्जो को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ 13 दिसंबर 2016 को स्मैकडाउन लाइव में मैच लड़ना था। एलेक्सा ने उनकी इन्सल्ट की और मैच से पहले ही उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद डिओना की जगह बैकी लिंच को मिली। इसकी वजह से डिओना का नाम सामने आ रहा है और उनकी फिसिकल स्ट्रक्चर भी लूचाडोरा की तरह ही हैं। उनके पास एलेक्सा और बैकी दोनों के खिलाफ जाने का मोटिव है और जो अनुभव डिओना के पास इंडिपेंडेंट सर्केट है, उसको देखते हुए WWE उन्हें बिना सोचे पुश कर सकती हैं। 1- नाओमी 20160816_sd_naomi-45b003f8b2582c23ef04577de1ad22b9-1482991074-800 हमने पूरे आर्टिकल में उन सुपरस्टार्स के बारे में बात की जो या तो वापसी कर रहे हैं, या फिर अपना डैब्यू कर सकते हैं। लेकिन अंत में WWE सबको चौंकाते हुए मौजूदा डिवीजन से ही किसी को आगे ला सकते हैं। नाओमी अच्छा विकल्प हो सकती हैं। इतने सॉलिड स्किल्स होने के बावजूद नाओमी मिड कार्ड तक ही सीमित रह गई। उनके लिए काफी समय से बड़ी फिउड इंतज़ार कर रही है और ला लूचाडोरा उसका जवाब हो सकता हैं। नाओमी vs बैकी लिंच एक ऐसी फिउड है, जिसमें फैंस की दिलचस्पी बनी रहेगी। नाओमि उसमें हील का किरदार निभा सकती हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications