Ad
पेज काफी समय से सस्पेंशन के कारण एक्शन से दूर है। सस्पेंड होने से पहले पेज मंडे नाइट रॉ का हिस्सा थी। हालांकि इतने लंबे सस्पेंशन के बाद WWE उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट कर सकती हैं। एक कारण कि यह नहीं हो सकता, वो है पेज और WWE के बीच के मतभेद। जो कुछ भी पिछले कुछ महीनों में हुआ, WWE पेज को इतनी बड़ी स्टोरीलाइन में लाएँगे, यह थोड़ा मुश्किल लगता हैं। लेकिन फिर भी इस बात से भी कोई इंकार नहीं कर सकता कि पेज के अंदर कितना टैलंट है और वो बैकी लिंच के साथ बड़े मैच लड़ सकती हैं।
Edited by Staff Editor