2- डिओना पुरैज्जो
Ad
अगर हम पीछे जाए, तो डिओना पुरैज्जो को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ 13 दिसंबर 2016 को स्मैकडाउन लाइव में मैच लड़ना था। एलेक्सा ने उनकी इन्सल्ट की और मैच से पहले ही उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद डिओना की जगह बैकी लिंच को मिली। इसकी वजह से डिओना का नाम सामने आ रहा है और उनकी फिसिकल स्ट्रक्चर भी लूचाडोरा की तरह ही हैं। उनके पास एलेक्सा और बैकी दोनों के खिलाफ जाने का मोटिव है और जो अनुभव डिओना के पास इंडिपेंडेंट सर्केट है, उसको देखते हुए WWE उन्हें बिना सोचे पुश कर सकती हैं।
Edited by Staff Editor