Ad
हमने पूरे आर्टिकल में उन सुपरस्टार्स के बारे में बात की जो या तो वापसी कर रहे हैं, या फिर अपना डैब्यू कर सकते हैं। लेकिन अंत में WWE सबको चौंकाते हुए मौजूदा डिवीजन से ही किसी को आगे ला सकते हैं। नाओमी अच्छा विकल्प हो सकती हैं। इतने सॉलिड स्किल्स होने के बावजूद नाओमी मिड कार्ड तक ही सीमित रह गई। उनके लिए काफी समय से बड़ी फिउड इंतज़ार कर रही है और ला लूचाडोरा उसका जवाब हो सकता हैं। नाओमी vs बैकी लिंच एक ऐसी फिउड है, जिसमें फैंस की दिलचस्पी बनी रहेगी। नाओमि उसमें हील का किरदार निभा सकती हैं।
Edited by Staff Editor