WWE ने आज पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। फैंस को हर पीपीवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार होता है, लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया का इंतज़ार होता है। रैसलमेनिया 34 के लिए अफवाहों का दौर शुरु हो गया है। WWE इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए हर वो कोशिश करता है जिससे पीपीवी सफल हो सके।
WWE में इस समय रोड टू रैसलमेनिया चल रहा है जो एलिमिनेशन चेम्बर पीपीवी और फास्टलेन पीपीवी पर रुकेगा। पिछले कई सालों से कंपनी इस पीपीवी के लिए चौंकाने वाले फैसले लेती रही है। हमें उम्मीद है कि इस साल के रैसलमेनिया पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 सुपरस्टार की जो रैसलमेनिया 3 से पहले बड़े हील बन सकते हैं। उनका हील बनना रैसलमेनिया 34 के स्टेज पर आग लगा देगा।
साशा बैंक्स
1 / 5
NEXT
Published 14 Feb 2018, 16:49 IST