फिन बैलर
यह काफी दुर्भाग्य की बात है कि WWE को फिन बैलर की क्षमता पर अभी भी यकीन नहीं है। फिन बैलर को अभी भी सही डायरेक्शन में बिल्ड-अप करने की जरुरत है। गुड ब्रदर्स के उनका रियूनियन उन्हें चैंपियनशिप मैच से दूर कर रहा है। रैसलमेनिया 34 से पहले अगर वह हील के रुप बदल जाते हैं तो यह उनके लिए काफी शानदार होगा और उनकी कंपनी में डूब रही नैया को पार लगाएगा। फिन बैलर को WWE में अभी तक वह जगह नहीं मिली है जिसके वह हकदार है।
Edited by Staff Editor