#3 रोमन रेंस
Ad

रोमन रेंस इस साल के रैसलमेनिया मैच के प्रवल दावेदारों में से एक हैं। इस साल रैसलमेनिया में रोमन रेंस और ब्रोक लेसनर का मुकाबला होना तय है। अगर रेंस इस साल रॉयल रम्बल मैच जीतकर दूसरी बार विजेता बने तो यह कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी। वह शील्ड ग्रुप में सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन के साथ शामिल हो सकते हैं। WWE बिग डॉग को पहले शामिल करना पसंद करेगा और वहअंत तक रिंग में रहेंगे।
Edited by Staff Editor