#2 शिंस्के नाकामुरा
Ad

WWE में शिंस्के नाकामुरा को स्टार मेकिंग परफॉरमेंस की जरूरत है उन्हे हम ‘द आर्टिस्ट’ के नाम से भी जानते हैं। शिंस्के नाकामुरा को हाइप से भी कुछ ख़ास फायदा नहीं मिला है और उनके रन को शानदार कहना गलत होगा। उन्होंने जिगलर, महल और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ काफी ख़राब प्रदर्शन किया है। इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा लगता है कि उन्हे मेन इवेंट में शामिल होने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। इसके लिए इससे बेहतर कोई और मौका नहीं होगा और अगर वे शुरुआत में आकर और अंत तक रिंग में बने रहते हैं तो यह उनके करियर लिए अच्छा होगा।
Edited by Staff Editor