#1 फिन बैलर
Ad

फिन बैलर को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते वे इस साल रॉयल रम्बल के विजेता भी बन सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भी वे रिंग में अंत तक मौजूद रहेंगे। नाकामुरा की तरह इनकी हाइप को भी ठीक तरीके से भुनाया नहीं गया है और उन्हे मोमेंटम पाने के लिए बढिया प्रदर्शन करने की जरूरत है। हालांकि हमे यह समझना चाहिए कि उनके साथ अब गुड ब्रदर्स भी मौजूद हैं। द क्लब को सुधारने का सबसे बड़ा कारण रॉयल रम्बल मैच में मजबूत रन प्रदान करना है। उम्मीद करते हैं बैलर को गैलोज और एंडरसन अंतिम चार में शामिल होने के लिए मदद करेंगे। लेखक – डीन स्ताल्हम , अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor