भले ही NXT में WWE के युवा स्टार्स का डेवलपमेंटल होता हो लेकिन लोकप्रियता के मामले में इसे कभी भी RAW या स्मैकडाउन से कम नहीं आंका जा सकता।
लेकिन NXT के सभी स्टार्स मुख्य रॉस्टर में डेब्यू करने के सपने देखते हैं। इसमें कई कामयाब होते हैं तो वहीं कइयों को नाकामयाबी मिलती है। इन स्टार्स को वापस NXT में जाकर अपने स्किल निखारने की ज़रूरत है।
ये रहे ऐसे 5 सुपरस्टार्स जिनका NXT में वापस जाना सबसे सही विकल्प होगा:
अपोलो क्रूज
इंडिपेंडेंट सिर्किट में उहा के नाम से लोकप्रिय अपोलो क्रूज 2015 में NXT से जुड़े। उनमें कमाल की रैसलिंग काबिलियत थी जिससे वो भविष्य में एक अच्छे रैसलर बन सकते थे। लेकिन डेवलपमेंटल टेरिटरी में समय पूरा करने के पहले ही 6 अप्रैल 2016 को उन्हें रॉ का हिस्सा बना दिया गया।
क्रूज भले ही प्रतिभाशाली हों, लेकिन वो अपने आप को पूरी तरह से रैसलिंग में ढाल नहीं पाए हैं। उन्हें मुख्य रॉस्टर में लेकर आने में जल्दबाजी की गई।
बड़े मंच पर अपोलो क्रूज कामयाबी हासिल करने में असफल रहे हैं। भले ही उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन दर्शक उनके किरदार को खुद से जोड़ नहीं पाए। यहां तक कि टाइटस को अपना मैनेजर बनाकर भी उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा है। NXT ने वापस लौटकर वो थोड़ा अनुभव और आत्मविश्वास इक्कठा कर पाएंगे। फिर उनकी वापसी से वो शो पर बड़ा असर छोड़ सकते हैं।