5 सुपरस्टार्स जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं

Rol

ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने स्टील केज मैच में रोमन रेंस के खिलाफ एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया था। लैसनर की दुश्मनी रोमन रेंस के साथ आखिरी दौर में पहुंच चुकी हैं और ऐसे में लैसनर को एक नए प्रतिद्वंदी की जरुरत है। इससे पहले अप्रैल में लैसनर के UFC जाने की खबरें थी और सभी कयास लगा रहे थे कि लैसनर रैसलमेनिया पर टाइटल गंवा देंगे। लेकिन लैसनर ने सभी को हैरान करते न सिर्फ रैसलमेनिया बल्कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया है। रोमन रेंस के खिलाफ वह कई बार टाइटल डिफेंड कर चुके हैं और अब लैसनर को नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है। आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं।

Ad

सैथ रॉलिंस

रॉ रोस्टर के एक और टॉप सुपरस्टार सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज दे सकते हैं। सैथ रॉलिंस ने रैसलेमनिया पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर 4 मैन लैडर मैच में टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबले को आप हल्के में नहीं ले सकते हैं। दोनों सुपस्टार बैटलग्राउंड 2015 पर मुकाबला कर चुके हैं। यह मुकाबला डिस्क्वालिफेशन के जरिए खत्म हुआ था, इसमें अंडरटेकर ने द बीस्ट के ऊपर अटैक कर दिया था।

बैरन कॉर्बिन

Baron Cor
Ad

हमारे ख्याल से यह बेहतर होगा कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन ब्रॉक लैसनर को चुनौती दें। इससे कॉर्बिन को मेन रोस्टर पर काफी फायदा होगा। कॉर्बिन की क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला हो सकता है। सुपरस्टार्स शेकअप के बाद बैरन कॉर्बिन रॉ ब्रॉड में ड्रॉफ्ट किए गए हैं और ऐसे में लैसनर के साथ उनकी संभावित फिउड से इंकार नहीं किया जा सकता है।

फिन बैलर

Bal
Ad

फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाला किसी भी तरह का मुकाबला शानदार हो सकता है। इस पर संदेह नहीं किया जा सकता है कि अंडरडॉग के रुप में आकर फिन बैलर ब्रॉक लैसनर को रोक नहीं सकते हैं। फिलहाल बैलर इस समय किसी बड़ी फिउड में शामिल नहीं है और अगर वह लैसनर का मुकाबला करते हैं तो अंडरडॉग के रुप फिन बैलर को एक बड़ा पुश मिल सकता है और वह ऊंचे स्तर पर पहुंच सकते हैं।

बॉबी लैश्ले

Bobby
Ad

हाल ही में बॉबी लैश्ले ने रैसलमेनिया की अगली रात WWE में वापसी की है, जहां उन्होंने इलायस पर हमला किया था। इससे पहले लैश्ले का कंपनी में सफर शानदार रहा जहां वह एक मेन इवेंट सुपरस्टार के रुप में नज़र आते थे और कंपनी का चेहरा था। ब्रॉक लैसनर के साथ बॉबी लैश्ले का मुकाबला किसी भी पीपीवी पर हिट बनाने के काफी होगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि जिस तरह से हमने गोल्डबर्ग बनाम लैसनर के बीच मुकाबला देखा उसी तरह से बॉबी लैश्ले और लैसनर के बीच उसी स्तर का मुकाबला हो सकता है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Stro
Ad

रोमन रेंस के बाद अगर कोई सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के सामना करने के लिए सबसे उचित प्रतिद्वंदी है तो वह हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन। पिछले एक साल में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी परफॉर्मेंस से खुद को रोस्टर पर टॉप सुपरस्टार्स की श्रेणी में ला दिया है। स्ट्रोमैन ने हाल ही में 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच जीता है जिसके बाद लैसनर के साथ मुकाबला करने की उनकी संभावना और बढ़ जाती है और हमारे ख्याल से इससे पहले लैसनर WWE से जाए उन्हें स्ट्रोमैन के साथ टाइटल के मुकाबला जरूर करना चाहिए। लेखक: डेन बैच, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications