ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने स्टील केज मैच में रोमन रेंस के खिलाफ एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया था। लैसनर की दुश्मनी रोमन रेंस के साथ आखिरी दौर में पहुंच चुकी हैं और ऐसे में लैसनर को एक नए प्रतिद्वंदी की जरुरत है। इससे पहले अप्रैल में लैसनर के UFC जाने की खबरें थी और सभी कयास लगा रहे थे कि लैसनर रैसलमेनिया पर टाइटल गंवा देंगे। लेकिन लैसनर ने सभी को हैरान करते न सिर्फ रैसलमेनिया बल्कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया है। रोमन रेंस के खिलाफ वह कई बार टाइटल डिफेंड कर चुके हैं और अब लैसनर को नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है। आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं।
सैथ रॉलिंस
रॉ रोस्टर के एक और टॉप सुपरस्टार सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज दे सकते हैं। सैथ रॉलिंस ने रैसलेमनिया पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर 4 मैन लैडर मैच में टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबले को आप हल्के में नहीं ले सकते हैं। दोनों सुपस्टार बैटलग्राउंड 2015 पर मुकाबला कर चुके हैं। यह मुकाबला डिस्क्वालिफेशन के जरिए खत्म हुआ था, इसमें अंडरटेकर ने द बीस्ट के ऊपर अटैक कर दिया था।
बैरन कॉर्बिन
हमारे ख्याल से यह बेहतर होगा कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन ब्रॉक लैसनर को चुनौती दें। इससे कॉर्बिन को मेन रोस्टर पर काफी फायदा होगा। कॉर्बिन की क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला हो सकता है। सुपरस्टार्स शेकअप के बाद बैरन कॉर्बिन रॉ ब्रॉड में ड्रॉफ्ट किए गए हैं और ऐसे में लैसनर के साथ उनकी संभावित फिउड से इंकार नहीं किया जा सकता है।
फिन बैलर
फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाला किसी भी तरह का मुकाबला शानदार हो सकता है। इस पर संदेह नहीं किया जा सकता है कि अंडरडॉग के रुप में आकर फिन बैलर ब्रॉक लैसनर को रोक नहीं सकते हैं। फिलहाल बैलर इस समय किसी बड़ी फिउड में शामिल नहीं है और अगर वह लैसनर का मुकाबला करते हैं तो अंडरडॉग के रुप फिन बैलर को एक बड़ा पुश मिल सकता है और वह ऊंचे स्तर पर पहुंच सकते हैं।
बॉबी लैश्ले
हाल ही में बॉबी लैश्ले ने रैसलमेनिया की अगली रात WWE में वापसी की है, जहां उन्होंने इलायस पर हमला किया था। इससे पहले लैश्ले का कंपनी में सफर शानदार रहा जहां वह एक मेन इवेंट सुपरस्टार के रुप में नज़र आते थे और कंपनी का चेहरा था। ब्रॉक लैसनर के साथ बॉबी लैश्ले का मुकाबला किसी भी पीपीवी पर हिट बनाने के काफी होगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि जिस तरह से हमने गोल्डबर्ग बनाम लैसनर के बीच मुकाबला देखा उसी तरह से बॉबी लैश्ले और लैसनर के बीच उसी स्तर का मुकाबला हो सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
रोमन रेंस के बाद अगर कोई सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के सामना करने के लिए सबसे उचित प्रतिद्वंदी है तो वह हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन। पिछले एक साल में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी परफॉर्मेंस से खुद को रोस्टर पर टॉप सुपरस्टार्स की श्रेणी में ला दिया है। स्ट्रोमैन ने हाल ही में 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच जीता है जिसके बाद लैसनर के साथ मुकाबला करने की उनकी संभावना और बढ़ जाती है और हमारे ख्याल से इससे पहले लैसनर WWE से जाए उन्हें स्ट्रोमैन के साथ टाइटल के मुकाबला जरूर करना चाहिए। लेखक: डेन बैच, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव