बॉबी लैश्ले
हाल ही में बॉबी लैश्ले ने रैसलमेनिया की अगली रात WWE में वापसी की है, जहां उन्होंने इलायस पर हमला किया था। इससे पहले लैश्ले का कंपनी में सफर शानदार रहा जहां वह एक मेन इवेंट सुपरस्टार के रुप में नज़र आते थे और कंपनी का चेहरा था। ब्रॉक लैसनर के साथ बॉबी लैश्ले का मुकाबला किसी भी पीपीवी पर हिट बनाने के काफी होगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि जिस तरह से हमने गोल्डबर्ग बनाम लैसनर के बीच मुकाबला देखा उसी तरह से बॉबी लैश्ले और लैसनर के बीच उसी स्तर का मुकाबला हो सकता है।
Edited by Staff Editor