हाल ही में ब्रॉक लैसनर ने हैल इन ए सैल में चौंकाने वाली एंट्री की। इस पीपीवी में लैसनर ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए हो रहे मुकाबले में दखल दिया। हालांकि इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। फिलहाल लैसनर को सऊदी अरब में होने वाले WWE के पीपीवी Crown Jewel में रीमैच का मौका मिल गया है। Crown Jewel पीपीवी में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और लैसनर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला होगा। इस मुकाबले में जहां रोमन रेंस के लिए बैकअप के रूप में द शील्ड है तो वहीं स्ट्रोमैन के पास भी बैकअप मौजूद है लेकिन लैसनर बिल्कुल अकेले हैं। ऐसे में लैसनर को बैकअप के लिए एक सुपरस्टार जरूरत होगी। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 सुपरस्टार्स की जो ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन के साथ मिलकर उन्हें यूनिवर्सल टाइटल के मदद कर सकते हैं।
केविन ओवंस
इसमें कोई शक नहीं है कि केविन ओवंस WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। लेकिन 2018 में उन्हें जिस तरह से बुक किया गया है वह काफी हास्यास्पद है। WWE को चाहिए कि माइक पर सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक केविन ओवंस को पॉल हेमन और लैसनर के पार्टनर के रूप में शामिल करे और उनके कैरेक्टर को एक बार फिर से मजबूत बनाए।
EC3
EC3 WWE के सबसे करिश्माई परफॉर्मर में से एक हैं और यह काफी हैरान करने वाला है कि आखिर क्यों NXT में पहले नबंर पर नहीं हैं। पूर्व इम्पैक्ट वर्ल्ड चैंपियन रिंग के अलावा माइक कौशल में भी काफी माहिर हैं। हमारे ख्याल से उन्हें लैसनर के पार्टनर के रूप में शामिल कर WWE को उन्हें आगे पुश देने का मौका देना चाहिए। EC3 मेन रोस्टर पर आने के लिए लंबे समय से बिग पुश का इंतजार कर रहे हैं।
लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन ने NXT में काफी मेहनत की है और जिसके बाद यह सही समय है कि उन्हें मेन रोस्टर में शामिल होने का मौका मिला। लार्स सुलिवन ऐसे परफॉर्मर हैं, जिन्हें मेन रोस्टर पर हिट होने के लिए केवल एक मौके की जरूरत है। हमारे ख्याल से अगर वह लैसनर के पार्टनर के रूप में मेन रोस्टर पर एंट्री करते हैं तो मेन रोस्टर पर उनके लिए इससे अच्छी शुरूआत नहीं हो सकती है।
ऑथर्स ऑफ पेन
ऑथर्स ऑफ पेन ने WWE में टैग टीम के रूप काफी प्रभावित किया है। फैंस ने उनको लेकर काफी शानदार प्रतिक्रिया दी है। अगर वह लैसनर और हेमन के पार्टनर्स के रूप में आते हैं तो यह उनके करियर के लिए बड़ी चीज होगी। लैसनर, हेमन और ऑथर्स ऑफ पेन जब रिग में साथ होंगे तो शायद ही कोई ऐसा होगा जो इनसे मुकाबला जीत पाएगा।
फिन बैलर
WWE रोस्टर पर फिन बैलर ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके टैलेंट का कंपनी ने अभी तक सही यूज नहीं किया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कई मौको पर यह साबित किया है कि वह कितने शानदार परफॉर्मर हैं। बैलर को WWE में एक बिग पुश की जरूरत है जो कि उन्हें लैसनर और हेमन के पार्टनर बनने के रूप में मिल सकती है। निश्चित रूप से यह पुश उनके करियर को वापस पटरी पर लाने में मदद करेगा।