#समोआ जो
हालांकि समोआ जो को किसी की जरूरत नहीं है। ये वो पिछले साल दिखा चुके है। अभी इंजरी के कारण वो बाहर है लेकिन रैसलमेनिया के बाद उनका आना तय है। शायद वो रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें। समोआ जो अपनी काबिलियत दिखा चुके है। पॉल हेमन के साथ वो प्रोमो भी दे चुके है। सोचिए समोआ जो के साथ पॉल हेमन आ जाए और दोनों रोमन रेंस को चैलेंज करें तो रिंग में क्या नजारा होगा।
Edited by Staff Editor