एडम कोल
ये बुलेट क्लब के भूतपूर्व मेंबर हैं, और इनके पास पहले 3 बार ROH वर्ल्ड चैंपियन होने का खिताब है। इस समय ये NXT पर अपनी धाक जमा चुके हैं, और इसमें उनका साथ दे रहे हैं, उनके दो पुराने साथी बॉबी फिश और काइल ओ'राइली, जिनके साथ मिलकर इन्होंने 'द अन्डिस्प्यूटेड एरा' नाम का एक ग्रुप बनाया हुआ है। वो इस समय NXT चैंपियनशिप पर अपनी नज़रें लगाए हुए हैं, पर अगर किसी तरह से इसमें बैलर क्लब भी इंटरफेयर करे तो ये अच्छा रहेगा, क्योंकि बुलेट क्लब की तरह इन्हें भी किसी एक शो से नहीं बांधना चाहिए। अब चूंकि एडम कोल पहले भी बुलेट क्लब के साथ काम कर चुके हैं, जबतक कि यंग बक्स और कैनी ओमेगा ने उन्हें ग्रुप से नहीं निकाल दिया था। बैलर क्लब में एक दम है जिसकी वजह से वो पूरे WWE पर अपना दबदबा बना सकते हैं, और अगर कहीं अन्डिस्प्यूटेड एरा और बैलर क्लब साथ आ गए तो, WWE में एक भूचाल ही आ जाएगा।