एजे स्टाइल्स
अब भले ही बैलर क्लब में आप किसी को भी जोड़ लें, पर जबतक इसमें पुराने और सबके अजीज एजे स्टाइल्स को ना जोड़ें तो ये कड़ी पूरी नहीं होती। ये मुमकिन है कि हर ब्रैंड पर अपनी पकड़ बनाने के प्रयास में बैलर क्लब स्मैकडाउन पहुंच जाता है और वहां उसकी मुलाकात होती है स्टाइल्स से। स्टाइल्स चाहे फेस हो या हील, वो दोनों ही स्थितियों में कमाल करते हैं, तो अगर इनका रीयूनियन होता है, तो वो कहानी में कुछ नई ऊर्जा लाएगा। इसके साथ ही जिन फैंस ने स्टाइल्स का हील रूप नहीं देखा है उनके लिए ये एक अलग अनुभव होगा।
Edited by Staff Editor