ट्रिपल एच
ट्रिपल एच 14 बार WWE चैंपियन रहे हैं और उन्हें ये मालूम है कि बिज़नेस को कैसे आगे ले जाया जाता है। उनकी ही सोच है जिसने नए और बाकी जगहों पर नामचीन रैसलर्स को WWE के साथ जोड़ा है, साथ ही NXT को नए आयाम तक पहुंचाया है। अगर ट्रिपल एच बैलर क्लब का हिस्सा बनने के लिए तैयार होते हैं तो वो इस बिनाह पर होगा कि वो विंस की कुर्सी ले सकें। वैसे भी ट्रिपल एच फिन के मुरीद हैं और वो अपने पूरे करियर में कई ग्रुप्स का हिस्सा रहे हैं, और अगर एक ऐसे ग्रुप का हिस्सा बनकर उनका बिज़नेस और लोगों तथा जगहों तक पहुंचेगा, तो वो ज़रूर इसका हिस्सा बनेंगे। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor