बतिस्ता
पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बतिस्ता अब हॉलीवुड स्टार बन चुके हैं। पिछले साल बतिस्ता ने जेआर के पॉडकास्ट पर WWE रिंग में वापसी करने की इच्छा जताई थी और वह भी फुल टाइमर के रुप में। साल 2005 में ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच हुई फिउड एक बार फिर से 2018 में WWE के लिए बड़ी सफलता ला सकती है। हमारे ख्याल से अगर बतिस्ता ट्रिपल एच के साथ मुकाबले के लिए तैयार होते हैं तो उन्हें रोंडा के साथ टीमअप किया जा सकता है। लेखक: लियाम होफ़े, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor