5 WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania 35 में कर्ट एंगल को रिटायर कर सकते हैं

Kurt Angle

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक कर्ट एंगल ने कंपनी में वह सबकुछ हासिल किया है जिसकी उम्मीद एक रैसलर करता है। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में अपना एक अलग नाम बना चुके कर्ट एंगल ने साल 2017 में WWE में वापसी की।

वापसी करने से पहले कर्ट एंगल WWE में काफी समय बिता चुके थे। 2017 में WWE में वापसी करने के बाद कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर के रूप में नज़र आए। इसके अलावा वह 2017 में WWE में ही लगभग 11 साल बाद किसी मुकाबले में नज़र आए।

50 साल के हो चुके कर्ट एंगल के वर्तमान में रिटायरमेंट लेने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि कर्ट एंगल रैसलमेनिया 35 में WWE से रिटायरमेंट ले लेंग। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स जो रैसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल को रिटायर कर सकते हैं।

इलायस

Elias and Kurt Angle

इलायस की गिनती WWE के उन सुपरस्टार्स के रूप में होती है जो आने वाले समय में कंपनी में टॉप पर अपनी जगह बनाएंगे। गिटार गीमिक के साथ इलायस की रिंग क्षमता उन्हें बाकी सुपरस्टार्स से अलग पहचान दिलाती है।

इलायस और एंगल के बीच WWE में अभी मुकाबला नहीं हुआ है लेकिन रैसलमेनिया तक हमें शायद कुछ ऐसा देखने को मिले जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं होगी। हाल ही में हील के रूप में बदल चुके इलायस रैसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल के खिलाफ एक शानदार मुकाबला दे सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

बैरन कॉर्बिन

Kurt Angle and Baron Corbin

कर्ट एंगल और बैरन कॉर्बिन के बीच लंबी स्टोरीलाइन है। बैरन कॉर्बिन की वजह से ही कर्ट एंगल को छुट्टी पर भेजा गया था जिससे रॉ के जनरल मैनेजर के पद की जगह खाली हो गई थी और फिर बैरन कॉर्बिन एक्टिंग जनरल मैनेजर बनाए गए।

कर्ट एंगल ने जब वापसी की तब उन्होंने मंडे नाइट रॉ में बैटल रॉयल के लिए कॉर्बिन को एलिमिनेट भी किया। इसके बाद इनके बीच कई बार दुश्मनी देखने को मिली। रैसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल के लिए बैरन कॉर्बिन उचित दावेदार हैं।

youtube-cover

EC3

EC3 and Kurt Angle have wrestled previously on Impact Wrestling

रैसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल को रिटायर करने के लिए EC3 भी एक अच्छा विकल्प हैं। हाल ही में EC3 में WWE के मेन रोस्टर में एंट्री की। वर्तमान में मंडे नाइट रॉ में एक मुकाबला जीत चुके और एक मुकाबले में हार का सामना कर चुके EC3 काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं।

फिलहाल अभी तक यह तय नहीं है कि EC3 रॉ में रहेंगे या फिर स्मैकडाउन लाइव में, लेकिन रैसलमेनिया में कर्ट एंगल के खिलाफ वह मुकाबला करने के लिए उचित दावेदार हैं।

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर

Drew McIntyre and Kurt Angle on RAW

कर्ट एंगल और ड्रू मैकइंटायर TNA में कई मुकाबलों में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा वह मंडे नाइट रॉ में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला कर चुके हैं। ड्रू मैकइंटायर को कंपनी में जिस तरह का पुश मिल रहा है उससे एक बात साफ है कि वह आने वाले समय में कई और बड़े मुकाबलों में शामिल होंगे।

ड्रू मैकइंटायर की परफॉर्मेंस और रिंग स्किल को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह रैसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल के खिलाफ एक शानदार मुकाबला दे सकते हैं।

youtube-cover

चैड गेबल

Chad Gable recently held the RAW tag team titles

इस लिस्ट में चैड गेबल के नाम से शायद कई फैंस सहमत ना हो लेकिन हमारे ख्याल से चैड गेबल को रैसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल के खिलाफ मुकाबला करने का मौका दिया जाना चाहिए।

चैड गेबल की तुलना हमेशा से ही कर्ट एंगल से की जाती रही है। WWE में टैग टीम चैंपियन के रूप में चैड गेबल ने अपनी रिंग स्किल का शानदार परिचय दिया है। फिलहाल अब समय आ गया है कि कंपनी चैड गेबल को पुश दे।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications