समरस्लैम का ये 31वां शो इस साल बेहद बेहतरीन मैचों से भरा हुआ है। इस शो में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस वाला मैच शो को खत्म करेगा जिसके बाद लैसनर UFC चले जाएंगे, लेकिन इसके साथ ही ये कयास भी लग रहे हैं कि कुछ रैसलर्स वापसी भी कर सकते हैं। ये वो रैसलर्स हैं जो या तो चोट की वजह से या गिर बिज़नेस से एक लंबे समय तक बाहर थे। इनकी वापसी की वजह से मिलने वाले पॉप के बारे में आप सोच भी नहीं सकते। अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन 5 रैसलर्स के बारे में बात करते हैं जो इस बार्कलेस सेंटर, न्यूयॉर्क में हो रहे शो में वापसी कर सकते हैं:
5 द रॉक
द रॉक ने ना सिर्फ WWE बल्कि हॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया है और अब ये कयास लग रहे हैं कि वो जल्द ही WWE रिंग में वापसी करने वाले हैं। इस बात के बारे में खुद 'द पीपल्स चैम्प' ने सबको बताया था। रैसलिंग आब्जर्वर के डेव मेल्टजर ने ये बताया कि इसी वजह से इलायस ने रॉक का नाम लिया है ताकि इनके बीच एक फिउड हो जो इस शो में एक गिटार ऑफ होगा और इसकी वजह से रैसलमेनिया में एक मैच होगा।
4 द अंडरटेकर
द अंडरटेकर का रैसलमेनिया में जॉन सीना के साथ एक स्क्वाश मैच हुआ था और भले ही वो उसके बाद कुछ जगहों और मैचेज़ का हिस्सा रहे हों, इस समय ये कयास लग रहे हैं कि वो समरस्लैम में जॉन सीना को चैलेंज करने आ रहे हैं। इस समय हमने जॉन सीना को WWE टीवी पर नहीं देखा है और वो उनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए ठीक भी है लेकिन इस शो से पहले हमने इनके बीच फिउड को बिल्डअप होते हुए नहीं देखा है। क्या द अंडरटेकर किसी और रैसलर को चैलेंज करने आ सकते हैं?
3 बिग शो
4 सितंबर 2017 को रॉ के एपिसोड में शो को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्टील केज से बाहर फेंक दिया था जिसके बाद ये एक हिप सर्जरी करा कर रिंग से बाहर हैं लेकिन मार्क हेनरी को हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट करने के लिए ये आए थे। ऐसी खबरें भी आईं कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ये कंपनी से बाहर जा रहे हैं लेकिन इसका जवाब इन्होंने एक ट्वीट से दे दिया था। क्या हो अगर पहले की तरह ये किसी रैसलर को आगे बढ़ाने और करियर सुधारने का काम करें जो ये पहले भी कर चुके हैं।
2 नेविल
26 सितंबर 2017 को अरिया देवारी के साथ अपना मैच लड़ने के बाद नेविल ने WWE छोड़ दी थी।ये एन्जो अमोरे से अपना क्रूज़रवेट टाइटल हारने के महज दो दिन बाद की बात थी। डेव मेलट्ज़र ने बताया कि नेविल अभी कुछ भी नहीं कर रहे हैं और वो भले ही UK में आ गए हों लेकिन इस समय कम्पनी उनके करार के खत्म होने का इंतज़ार कर रही है। सेड्रिक एलेक्सजेंडर इस समय क्रूज़रवेट चैंपियन हैं और वो समरस्लैम में ड्रू गूलक के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे। सेड्रिक ने अभी नेविल को एक क्विटर कहा था, और अगर इसका जवाब वो वापसी कर के तथा सेड्रिक को पीटकर करें तो फैंस से उन्हें इस शो में जबरदस्त पॉप मिलेगा। इससे 205 लाइव को भी फायदा होगा।
1 डीन एम्ब्रोज़
डीन दिसम्बर 2017 में एक ट्राइसेप इंजरी की वजह से बाहर हुए थे और अब अगर वो इस शो में वापस आकर अपने पुराने मित्र रोमन रेंस से लडें तो एक अच्छी बात होगी। वैसे भी लैसनर इस मैच के बाद WWE से जा रहे हैं। अगर वो सैथ रॉलिन्स वाले मैच में आकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लडें और बाद में उसे जीत भी जाए तो ये एक अच्छा कदम होगा। कई सम्भावनाएँ हैं, देखते हैं WWE इनके साथ क्या करती है। लेखक: निशांत जयराम; अनुवादक: अमित शुक्ला