5 रैसलर्स जो समरस्लैम में वापसी कर सकते हैं
समरस्लैम का ये 31वां शो इस साल बेहद बेहतरीन मैचों से भरा हुआ है। इस शो में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस वाला मैच शो को खत्म करेगा जिसके बाद लैसनर UFC चले जाएंगे, लेकिन इसके साथ ही ये कयास भी लग रहे हैं कि कुछ रैसलर्स वापसी भी कर सकते हैं।ये वो रैसलर्स हैं जो या तो चोट की वजह से या गिर बिज़नेस से एक लंबे समय तक बाहर थे। इनकी वापसी की वजह से मिलने वाले पॉप के बारे में आप सोच भी नहीं सकते।
अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन 5 रैसलर्स के बारे में बात करते हैं जो इस बार्कलेस सेंटर, न्यूयॉर्क में हो रहे शो में वापसी कर सकते हैं:
5 द रॉक
द रॉक ने ना सिर्फ WWE बल्कि हॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया है और अब ये कयास लग रहे हैं कि वो जल्द ही WWE रिंग में वापसी करने वाले हैं। इस बात के बारे में खुद 'द पीपल्स चैम्प' ने सबको बताया था।
रैसलिंग आब्जर्वर के डेव मेल्टजर ने ये बताया कि इसी वजह से इलायस ने रॉक का नाम लिया है ताकि इनके बीच एक फिउड हो जो इस शो में एक गिटार ऑफ होगा और इसकी वजह से रैसलमेनिया में एक मैच होगा।
1 / 5
NEXT
Advertisement