2 नेविल
Ad
26 सितंबर 2017 को अरिया देवारी के साथ अपना मैच लड़ने के बाद नेविल ने WWE छोड़ दी थी।ये एन्जो अमोरे से अपना क्रूज़रवेट टाइटल हारने के महज दो दिन बाद की बात थी। डेव मेलट्ज़र ने बताया कि नेविल अभी कुछ भी नहीं कर रहे हैं और वो भले ही UK में आ गए हों लेकिन इस समय कम्पनी उनके करार के खत्म होने का इंतज़ार कर रही है। सेड्रिक एलेक्सजेंडर इस समय क्रूज़रवेट चैंपियन हैं और वो समरस्लैम में ड्रू गूलक के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे। सेड्रिक ने अभी नेविल को एक क्विटर कहा था, और अगर इसका जवाब वो वापसी कर के तथा सेड्रिक को पीटकर करें तो फैंस से उन्हें इस शो में जबरदस्त पॉप मिलेगा। इससे 205 लाइव को भी फायदा होगा।
Edited by Staff Editor