1 डीन एम्ब्रोज़
Ad
डीन दिसम्बर 2017 में एक ट्राइसेप इंजरी की वजह से बाहर हुए थे और अब अगर वो इस शो में वापस आकर अपने पुराने मित्र रोमन रेंस से लडें तो एक अच्छी बात होगी। वैसे भी लैसनर इस मैच के बाद WWE से जा रहे हैं। अगर वो सैथ रॉलिन्स वाले मैच में आकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लडें और बाद में उसे जीत भी जाए तो ये एक अच्छा कदम होगा। कई सम्भावनाएँ हैं, देखते हैं WWE इनके साथ क्या करती है। लेखक: निशांत जयराम; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor