रे मिस्टीरियो
छोटा पैकेट, बड़ा धमाका...ये कहावत रे के लिए एकदम सटीक बैठती है। मिस्टीरियो ने कई सालों के गैप के बाद जनवरी में हुए रॉयल रम्बल मैच में वापसी की लेकिन उनके वापसी सिर्फ एक मैच के लिए ही थी। तब से लेकर उनकी कंपनी में लंबे समय के लिए वापसी पर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। WWE मिस्टीरियो को साइन करने की काफी कोशिश करने में लगी है। रैसलमेनिया में कंपनी को नया क्रूजरवेट चैंपियन मिलेगा, ऐसे में मिस्टीरियो रॉ में आकर नए चैंपियन को चैलेंज कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor