5 WWE सुपरस्टार्स जो दुनिया को चौंकाकर Royal Rumble मैच जीत सकते हैं

samoa_joe_bio-1485378123-800

इस साल के रॉयल रंबल मैच के लिए एक बड़ा खेमा तैयार हैं, और कई सालों में पहली बार ऐसा है कि अभी भी मैचों के परिणाम बहुत दूर हैं। हालांकि सट्टेबाजी से संकेत मिले हैं कि अंडरटेकर, गोल्डबर्ग, और लैसनर जीतने के लिए पसंदीदा रैसलर हैं। रॉयल रंबल का रूप ऐसा है कि यहां पर कुछ भी होने की संभावना बहुत रहती हैं, जैसे कि एक कमजोर रैसलर के भी टॉप पर आने की संभावना होती है। रंबल मैच जीतना हर एक सुपरस्टार का सपना होता है, और इसे जीतकर सुपरस्टार को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शामिल होने का मौका मिलता है। साथ में वो सुपरस्टार WWE वर्ल्ड चैम्पियन भी बन सकता है। 2017 का रॉयल रम्बल ब्रैंड के अलग होने के बाद पहला रम्बल होने जा रहा है। इसकी वजह से कार्यक्रम को लेकर रोमांच बना हुआ है कि, अब आगे क्या होने वाला है। साथ ही ये देखने वाली बात होगी कि कौन सा ब्रैंड रम्बल को जीतता है। वास्तव में, जब पिछली बार WWE अलामाडोम पर गया था तो स्टीव ऑस्टिन के पहले रॉयल रंबल मैच जीतने से बड़ी परेशानी हुई थी। आइए आपको उन पांच प्रतिभाशाली रैसलरो के बारें में बताते हैं, जो दुनिया को चौंका कर इस साल के रॉयल रंबल को जीत सकते हैं:

Ad

समोआ जो

एक लम्बें समय से अफवाह आ रही थी कि समोआ जो इस साल के रॉयल रंबल के लिए तैयार हैं, और रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रैसलमेनिया 33 में एंट्री करेंगे, वैसे इन दोनों रैसलरो के बीच होने वाले ड्रीम मैच के लिए मंच तैयार लगता है। अपनी विरोधाभास की पृष्ठभूमि के कारण समोआ जो और रोमन रेंस दोनों ही रैसलरे काफी आकर्षक हैं। हांलाकि दोनों ही सामोन वंश के हैं, रोमन रेंस एक दिग्गज रैसलिंग परिवार से हैं, जिसने कई सारें WWE सुपरस्टार्स बने हैं। अपने लुक और कॉलेज फुटबॉल पृष्ठभूमि के साथ रेंस की किस्मत में WWE सुपरस्टार बनना था। दूसरी तरफ समोआ WWE के मेन रोस्टर पर जाते उन्होनें जापान में 15 साल ROH और TNA पर मेन इंवेट में बिताए। दूसके शब्दों में कहें तो वह डेनियल ब्रॉयन और सीएम पंक की तरह ही लिए गए। यहां पर दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक स्टोरीलाइन बनाने की सारी चीजें हैं, और इस प्रतिद्वंद्विता से समोआ जो अपने करियर की शुरुआत रॉयल रंबल में जीत से कर सकते हैं।

फिन बैलर

finn_balor_bio-1485377996-800

2016 में मेन रोस्टर में डैब्यू करने और उसके बाद समरस्लैम पर यूनिवर्सल चैम्पियनशिप जीतने के साथ यह दो पल फिन बैलर के लिए WWE में सबसे सर्वश्रेष्ठ पलों में एक थे। रॉयल रंबल जीतने से वो फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दौड़ में आ जाएंगे, जो मौका उन्हें रैसलमेनिया में मिलेगा। लेकिन फिन बैलर के पास अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मांगने का हक है, क्योंकि वो यह टाइटल कभी हारे ही नहीं थे। ऐसा ही कुछ सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था, जब वो चोट के कारण बाहर हुए थे और वापसी के बाद उन्हें भी यह मौका मिला था। तथ्य यह है कि बैलर न केवल WWE के सबसे पंसदीदा बेबीफेस में से एक हैं, बल्कि साथ ही सबसे अच्छे वर्कस भी हैं, और मेन इंवेट के दौरान होने वाले इस ड्रामे की कोई सीमा नही होगी। साथ ही ओरलैंडो में होने वाले उनकी रैसलमेनिया पर वापसी के लिए जोड़े जाने वाली चीजों के बारे में नहीं भूलना चाहिए। फिन बैलर ने NXT में कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं।

द मिज

the_miz_bio-1485378179-800

2016 में द मिज ने अपने करियर को अच्छी तरह से परिभाषित किया, जहां उन्होंने 20 साल में सबसे अच्छा WWE इंटरकांटिनेंटल टाइटल जीता। द मिज का अपनी पत्नी मरीस के साथ इस साल का प्रर्दशन बहुत अविश्वसनीय रहा, जोकि पिछले साल एक नॉन-रैसलर के रुप में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर रही थी। देखा जाए तो इस रॉयल रंबल में जॉन सीना WWE चैम्पियनशिप जीतने के लिए और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए पूरी से तैयार हैं। ऐसा होने के बाद निश्चित रूप से इसका मतलब है कि वह रैसलमेनिया पर टाइटल का बचाव करेंगे, और उन्हें चुनौती देने के लिए एक हील की जरुरत होगी। और यह एक तरह से द मिज के लिए रैसलमेनिया के मेन इंवेट पर वापसी करने के लिए दरवाजे खुल जाएंगे। सीना और मिज के बीच होने वाली इस फिउड के लिए यादगार प्रोमोज और नाटक किए जाने निश्चित हैं। हालांकि उनके बीच मैच की संभावना के बारे में उलझन में हो सकती है, लेकिन उनके अनुभव और मरीस के हस्तक्षेप के बाद उनके बीच एक रोमांचक मैच सेट करने के कई मौंके होंगे।

शिंस्के नाकामुरा

shinsuke_nakamura_bio-2dee2a163b06d13b73753ae21b030627-1485378256-800

नाकामुरा जापानी रैसलिंग दिग्गज औऱ मौजूदा NXT चैंपियन हैं, लेकिन हो सकता है कि इस सप्ताह के अंत तक बॉबी रुड़ के साथ संभवत: बेल्ट गंवा देंगे। जिसका मतलब यह होगा कि वह मेन रोस्टर पर आने के लिए फ्री होंगे और रॉयल रंबल मैच जीतेंगे। हालांकि, जब आप एक तरफ इन सभी तकनीकी को कर देते हैं, तो नाकामुरा ने अपनी बेल्ट के अंतर्गत कई टोक्यो डोम क्लासिक्स की है, और रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच के लिए नो-बैरियर पर विचार करना चाहिए। नाकामुरा के पास अपार प्रतिभा और करिज़्मा हैं जिसके दम पर वह एक स्टेडियम में कई हजार लोगों को ला सकते हैं। इसमें कोई संदेह नही है, कि नाकामुरा एक शोमैन हैं, और कुछ मायनों में वह पूर्ण पेशेवर रैसलर बनने के करीब हैं। नाकामुरा के रॉयल रंबल जीतने के बाद वह WWE में 2- 3 साल के लिए एक बेबीफेस के रुप लीड कर सकते हैं।

कैनी ओमेगा

kenny-omega-1485280479-800-1485378389-800

कैनी ओमेगा अभी WWE के अनुबंधित परफॉर्मर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने खुद को इस लिस्ट में शामिल करने के लिए रास्ता ढूंढ़ लिया है क्योंकि पिछले 15 महीनों के दौरान कैनी वर्ल्ड के सबसे अच्छे रैसलर रहे हैं। ओमेगा ने बुलेट क्लब के लीड़र के रुप में न्यू जापान में कुछ जबरदस्त काम किए है, लेकिन यंग बक्स के साथ उनकी कुछ हरकतों के कारण उन्हें बहुत सारी बदनामी मिली। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित मैच में ओकाडा के साथ और G-1 में जीत के बाद वह एक सनसनी के रुप में बन गए थे, साथ ही ओमेगा की लोकप्रियता अंडरग्राउंड बढ़ रही थी। हालांकि ओमेगा की WWE में अनुबंध स्थिति को लेकर अभी भी एक भ्रम हैं लेकिन WWE में उनके आने की कुछ आशा हैं। कई लोगों का कहना है कि, रॉयल रंबल में ओमेगा सरप्राइज एंट्री मार सकते है। ये अफवाहें तब ज्यादा आगे बढ़ गई जब हाल ही में जॉन सीना ने ओमेगा की फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी। हालांकि इससे अंदाजा ये ही लगाया जा सकता है कि, ओमेगा WWE में एक शानदार डैब्यू कर सकते है। अगर विंस मैकमैहन चाहे तो ओमेगा को रॉयल रंबल जीता कर उन्हें एक रात में ही सुपरस्टार बना सकते हैं। ओमेगा के पास जॉन सीना की तरह सफल होकर कंपनी का फेस बनने की प्रतिभा हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications