कैनी ओमेगा
कैनी ओमेगा अभी WWE के अनुबंधित परफॉर्मर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने खुद को इस लिस्ट में शामिल करने के लिए रास्ता ढूंढ़ लिया है क्योंकि पिछले 15 महीनों के दौरान कैनी वर्ल्ड के सबसे अच्छे रैसलर रहे हैं। ओमेगा ने बुलेट क्लब के लीड़र के रुप में न्यू जापान में कुछ जबरदस्त काम किए है, लेकिन यंग बक्स के साथ उनकी कुछ हरकतों के कारण उन्हें बहुत सारी बदनामी मिली। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित मैच में ओकाडा के साथ और G-1 में जीत के बाद वह एक सनसनी के रुप में बन गए थे, साथ ही ओमेगा की लोकप्रियता अंडरग्राउंड बढ़ रही थी। हालांकि ओमेगा की WWE में अनुबंध स्थिति को लेकर अभी भी एक भ्रम हैं लेकिन WWE में उनके आने की कुछ आशा हैं। कई लोगों का कहना है कि, रॉयल रंबल में ओमेगा सरप्राइज एंट्री मार सकते है। ये अफवाहें तब ज्यादा आगे बढ़ गई जब हाल ही में जॉन सीना ने ओमेगा की फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी। हालांकि इससे अंदाजा ये ही लगाया जा सकता है कि, ओमेगा WWE में एक शानदार डैब्यू कर सकते है। अगर विंस मैकमैहन चाहे तो ओमेगा को रॉयल रंबल जीता कर उन्हें एक रात में ही सुपरस्टार बना सकते हैं। ओमेगा के पास जॉन सीना की तरह सफल होकर कंपनी का फेस बनने की प्रतिभा हैं।