4) कीथ ली
कई वर्षों से WWE इसी रणनीति पर काम करती आई है कि 'आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल' में कम से कम दो से तीन NXT सुपरस्टार्स का डेब्यू कराया जाये।
6 फुट से अधिक लम्बाई और 300 पाउंड से अधिक वजनी यह सुपरस्टार संभव ही WWE में मुख्य भूमिका निभा सकता है। साथ ही इस बैटल रॉयल में जीत, उन्हें और भी बड़ा स्टार बना सकती है।
यह भी एक कड़वा सच है कि NXT में नए सुपरस्टार्स के आगमन के चलते कीथ ली का किरदार कहीं न कहीं दबता जा रहा है। लेकिन यह भी एक सच है कि वे मैट रिडल और वेल्वेटीन ड्रीम से भी बेहतर करने में सक्षम हैं।
कम से कम WWE को इस सुपरस्टार पर प्रयोग करना चाहिए, जिससे पता चल सके कि उन्हें क्राउड से कैसी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं।
Published 16 Mar 2019, 16:00 IST