27 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दाह में WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन करा रही है। इस इवेंट में 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच भी देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में 50 सुपरस्टार नज़र आएंगे। यह मुकाबला सभी समय के रंबल मैचों से बड़ा मुकाबला है। इसके अलावा इस इवेंट पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी लैसनर और रोमन रेंस के बीच मुकाबला होगा। बात करें अगर ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच की तो यह कहना आसान नहीं होगी कि कौन सा सुपरस्टार इस मुकाबले में जीत हासिल करेगा लेकिन हमारे पास 5 ऐसे सुपरस्टार हैं जो ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच को जीत सकते हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जो ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच जीत सकते हैं।
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस 2018 में जीत के सफर पर निकल चुके हैं। WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर और द मिज को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है। सैथ रॉलिंस WWE में वर्तमान समय में सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक हैं ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि वह जेद्दाह में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच जीतने के प्रबल दावेदार होंगे।
रैंडी ऑर्टन
WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रैंडी ऑर्टन 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और 2 बार के रॉयल रंबल विजेता है। ऑर्टन उन सुपरस्टार्स में शामिल है जो फैंस के काफी करीब हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE रैंडी ऑर्टन को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में विजेता के रुप में चुनता है या फिर किसी बाहरी को इस मुकाबले को जीतने का मौका मिलेगा। लेकिन ऑर्टन इस मुकाबले को जीतने के दावेदार है इस बात से हम इंकार नहीं सकते हैं।
फिन बैलर
फिन बैलर WWE के सबसे उभरते हुए सितारों में से एक हैं, बावजूद इसके कि विंस मैकमैहन ज्यादा उनपर ध्यान नहीं देते हैं। वर्तमान में फिन बैलर सबसे ज्यादा पॉपुलर WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि चोट के बाद वापसी करने के बाद उन्हें बिग पुश नहीं मिल पाया। चोट के बाद वापसी करते हुए फिन बैलर ने ऐसी कोई परफॉर्मेंस नहीं दी जिसे फैंस याद रखेंगे हालांकि रॉयल रंबल 2018 पर उनकी परफॉर्मेंस शानदार रही थी। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि WWE उन्हें बिग पुश के रुप में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में विजेता के रुप में सामने लाए।
रोमन रेंस
काफी हद तक उम्मीद है कि रोमन रेंस ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मुकाबले का हिस्सा ना बने क्योंकि वह उस रात ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एक स्टील केज मैच में शामिल होंगे। लेकिन फिर भी यह रोमन रेंस और वर्तमान एरा है जहां पर हम उन्हें ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच से बाहर नहीं देख सकते हैं। हमारे ख्याल से अगर रोमन रेंस की हार लैसनर के खिलाफ होती है तो शायद वह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बने और इसमें जीत हासिल करें। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि रोमन रेंस इस समय सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक है और ऐसे में उनकी ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच जीतना कोई खराब बात नहीं होगी।
डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन आज के समय में WWE में सबसे ज्यादा पॉपुलर सुपरस्टार हैं। लंबे समय बाद डेनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 34 पर रिंग में वापसी की है। उनकी शानदार वापसी के बाद हमें उम्मीद है कि वह फुल टाइमर के रुप में रिंग में नज़र आएंगे। हमारे ख्याल से उनकी वापसी को शानदार बनाने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं होगा कि वह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मुकाबले में जीत हासिल करें। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव