5 सुपरस्टार जो मोजो राउली की जगह आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीत सकते थे

Apollo-Crews-Entrance-3

रैसलमेनिया 33 के प्री शो पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच हुआ। इसमें 30 WWE सुपरस्टार ने हिस्सा लिया। 30 सुपरस्टार के जाल को ध्वस्त कर मोजो राउली ने इस बैटल रॉयल मैच पर कब्जा जमाकर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल ट्रॉफी जीत ली। इस मैच में बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैमी जेन, डॉल्फ जिगलर, आर टू्थ जैसे बड़े सुपरस्टार ने हिस्सा लिया था। इस बैटल रॉयल मैच में कई सुपरस्टार नजर आए, लेकिन जिन पर सबसे ज्यादा नजर थी वो थे सबसे विशाल एथलीट बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन थे। रैसलमेनिया 33 पर नेविल ने क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में ऑस्टीन एरीज को हराकर अपने खिताब का बचाव किया, तो वहीं दूसरी ओर WWE इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए हुए मैच में डीन एम्ब्रोज़ ने बैरिन कार्बिन को हराकर अपने खिताब का बचाव किया, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज थी मोजो राउली का आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का जीतना, हमें लगता है कि वहां पर और भी ऐसे रैसलर थे जो इस बैटल रॉयल के हकदार थे। इस मैच में कई ऐसे सुपरस्टार थे जो इस बैटल रॉयल को जीत सकते थे, आइए आपको बताते है कि वह 5 रैसलर कौन है जो मोजो राउली की जगह इसे जीत सकते थे।


अपोलो क्रूज

अपने NXT के सफर के दौरान अपोलो क्रूज़ ने काफी सफलता का आनंद लिया, जहां वह क्राउड के साथ अपनी गति, ताकत और एथलेटिजम से जुड़े होते थे, लेकिन रैसलमेनिया 33 के बाद मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, हालांकि स्मैकडाउन में जाने के बाद उनके ब्रेकआउट स्टार होने की उम्मीद थी। हमें लगता है कि आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के रुप में अपोलो क्रूज़ को स्मैकडाउन का एक विश्वसनीय सदस्य बनाने का अच्छा मौका था। क्या वह इस बैटल रॉयल को जीतने की पहली पंसद थे, तो जवाब है नहीं, लेकिन वह मोजो राउली की जगह इस बैटल रॉयल को जीतने के बेहतर दावेदार थे।

किलियन डेन

20170321_nxt_jose--042e6e8b905bccd8a59f5867dbece167

आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए सबसे देर से शामिल किए जाने वाले नामों में एक नाम किलियन डेन का भी था जिन्होंने रैसलमेनिया 33 पर अपना नाम बनाया। इस मैच में किलियन डेन ने अमेरिकन अल्फा के दोनों सदस्यों जेसन जॉर्डन और चाड गैबल को एलिमनेट कर दिया था। बिग डेमो के नाम से जाने जाते हुए किलियन डेन का WWE में एक शानदार भविष्य दिखाई दे रहा है। हमें लगता है कि WWE के पास मोजो राउली की जगह आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में किलियन डेन को एक मॉनस्टर के रुप में सामने लाने का अच्छा मौका था, जिसको WWE ने गंवा दिया।

द बिग शो

big_show_main

हम जानते है कि आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल एक यंग टैलेंट को आगे बढ़ने के लिए एक मौके की तरह होती है, लेकिन हमारा मानना है कि बिग शो की परिस्थितियों पर विचार करने हेतु यह एक अपवाद होना चाहिए था। बिग शो ने मंडे नाइट रॉ के दौरान WCW से WWE में आने के बाद एक ईमानदार कर्मचारी के रुप में बने हुए है। उन्होंने हमेशा वहीं किया जिसकी कंपनी को जरुरत थी। करियर के इस उम्र के पड़ाव पर उन्होंने अपनी शरीर को बेहतर बनाने के लिए बहुत प्रयास किया। उनके अनुबंध के समय के समाप्त होने से पहले हमे लगता है कि वह इस बैटल रॉयल को जीतने के हकदार थे।

सैमी जैन

0739ed86-d194-4c84-a132-a228331bf4a0_16x9_788x442

NXT से मेन रोस्टर पर बुलाए गए रैसलर में अगर कोई ऐसा रैसलर है जिसका मेन रोस्टर पर कभी भी सही तरह से यूज नहीं हुआ तो वह है सैमी जैन। पूर्व NXT चैंपियन पूरे रोस्टर पर सबसे टैलेंटेड प्रतिद्वंद्वी में एक है, लेकिन किसी कारण उन्हें वह पुश नहीं मिल रहा है जिसके वह हकदार है। मोजो राउली की जगह आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने वाले रैसलर सैमी जैन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। हमें लगता है कि अंडरडॉग के रुप में मोजो राउली को जीताकर इस बैटल की प्रतिष्ठा को बर्बाद करने के बजाय वह इसमें सैमी जैन को शामिल कर सकते थे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Brawn-Strowman-profile (1)

इस साल रैसलमेनिया 33 पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल की जीत के सबसे बड़े दावेदार के रुप में अगर किसी के नाम की चर्चा थी तो वह थे ब्रॉन स्ट्रोमैन, इसमें कोई शक नहीं है कि 2016 में अपने शानदार सफर के बाद वह इस जीत के हकदार थे। हमें लगता है कि यह शानदार होता अगर रैसलमेनिया 33 पर ब्रॉन स्ट्रोमैन आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतते। हमें बड़े दुख के साथ आपको यह बताते हुए जाना पड़ रहा है कि मोजो राउली ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर आकर इस बैटल रॉयल को जीत लिया।