किलियन डेन
आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए सबसे देर से शामिल किए जाने वाले नामों में एक नाम किलियन डेन का भी था जिन्होंने रैसलमेनिया 33 पर अपना नाम बनाया। इस मैच में किलियन डेन ने अमेरिकन अल्फा के दोनों सदस्यों जेसन जॉर्डन और चाड गैबल को एलिमनेट कर दिया था। बिग डेमो के नाम से जाने जाते हुए किलियन डेन का WWE में एक शानदार भविष्य दिखाई दे रहा है। हमें लगता है कि WWE के पास मोजो राउली की जगह आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में किलियन डेन को एक मॉनस्टर के रुप में सामने लाने का अच्छा मौका था, जिसको WWE ने गंवा दिया।
Edited by Staff Editor