सैमी जैन
NXT से मेन रोस्टर पर बुलाए गए रैसलर में अगर कोई ऐसा रैसलर है जिसका मेन रोस्टर पर कभी भी सही तरह से यूज नहीं हुआ तो वह है सैमी जैन। पूर्व NXT चैंपियन पूरे रोस्टर पर सबसे टैलेंटेड प्रतिद्वंद्वी में एक है, लेकिन किसी कारण उन्हें वह पुश नहीं मिल रहा है जिसके वह हकदार है। मोजो राउली की जगह आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने वाले रैसलर सैमी जैन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। हमें लगता है कि अंडरडॉग के रुप में मोजो राउली को जीताकर इस बैटल की प्रतिष्ठा को बर्बाद करने के बजाय वह इसमें सैमी जैन को शामिल कर सकते थे।
Edited by Staff Editor