ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस साल रैसलमेनिया 33 पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल की जीत के सबसे बड़े दावेदार के रुप में अगर किसी के नाम की चर्चा थी तो वह थे ब्रॉन स्ट्रोमैन, इसमें कोई शक नहीं है कि 2016 में अपने शानदार सफर के बाद वह इस जीत के हकदार थे। हमें लगता है कि यह शानदार होता अगर रैसलमेनिया 33 पर ब्रॉन स्ट्रोमैन आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतते। हमें बड़े दुख के साथ आपको यह बताते हुए जाना पड़ रहा है कि मोजो राउली ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर आकर इस बैटल रॉयल को जीत लिया।
Edited by Staff Editor