केविन ओवंस- WWE चैंपियनशिप
दरअसल हमारे ओपिनियन के मुताबिक, केविन ओवंस एक मॉडर्न प्रोफेशनल रैसलर की तरह हैं। वो WWE के और सुपरस्टार की तरह फिट और लंबे नहीं हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हों, लेकिन ये उन सभी प्रोफेशनल रैसलर्स के लिए इंस्पिरेशन हैं, जोकि WWE रैसलर के ट्रेडिशनल के तौर पर फिट नहीं बैठते। केविन इंडस्ट्री के काफी अनुभवी रैसलर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड में फैंस द्वारा काफी प्रशंसा हासिल की। वहीं जब केविन ने WWE में साइन किया था, तभी फैंस अपने दिग्गज सुपरस्टार से काफी कुछ बड़े और बेहतरीन चीजों की उम्मीद करने लगे थे। उन्होंने WWE में कई चैंपियनशिप हासिल की और साथ ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी। केविन फिलहाल स्मैकडाउन लाइव में हैं और कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ एंटरटेनिंग लड़ाई लड़ रहे हैं। उनके पास 2018 की चैंपियनशिप हासिल करने के लिए ये काफी अच्छा मौका है। दरअसल स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन और सैमी उनके साथ खड़े हैं, जिसकी वजह से लग रहा है कि 2018 में उनके जीतने की संभावना बढ़ गई है।