समोआ जो
समोआ जो के TNA सहयोगी एजे स्टाइल्स दो बार WWE और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन समाओ ने मेन रोस्टर में हाल ही में सक्सेस हासिल की है। जो ने मेन रोस्टर में 30 जनवरी के रॉ एपिसोड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद उनका सामना रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रौमेन और ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग में हो चुका है। दरअसल जो के पास 2017 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल करने के लिए दो असवर थे, लेकिन वो रेंस बनाम लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया 34 के लिए बिल्ड-अप में हार गए थे। वहीं बाद में उन्हें इंजरी आ गई थी। जो को 2018 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मौका जरूर दिया जाना चाहिए, जो उन्हें WWE के मेन रोस्टर में एक वैध रूप से बेस्ट प्लेयर के तौर पर शामिल करेगा।
Edited by Staff Editor