द मिज़
द मिज़ फिलहाल अपने साथी, WWE सुपरस्टार बैकी लिंच, WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स के साथ द मरीन 6 की शूटिंग में व्यस्त हैं। मिज़ मेन रोस्टर में सबसे बेहतरीन सुपरस्टार हैं, जो अपने हार्ड-वर्क और डेडिकेशन की वजह से आज टॉप पर हैं। मिज़ WWE के पांचवें ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। अपनी बेल्ट के साथ उन्हें फैंस द्वारा काफी प्रसंशा मिली है, साथ ही WWE के काफी सम्मानित सुपरस्टार्स में से भी एक हैं वो। कंपनी में वो सिर्फ एक बार WWE चैंपियन के तौर पर शानदार करियर बना पाए हैं। दरअसल ये सोचना काफी मुश्किल होगा कि 2018 में वापसी के बाद मिज़ कहां फिट बैठते हैं। WWE शायद मूल रूप से उन्हें रॉयल रंबल जीतने का अवसर दे और रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियन बनने के लिए भेज दे।
Edited by Staff Editor