सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस द शील्द के सबसे बेहतरीन और काबिल सदस्य हैं। ये ग्रुप 2012 में बनाया गया था, जिसमें डीन एंब्रोज और रोमन रेंस शामिल थे। रॉलिंस को डीन और रेंस की तरह फेमस होने का काफी कम मौका मिला है। लेकिन उन्होंने पूरे वर्ल्ड को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चौंका दिया था, जब वो ऐसा करने वाले द शील्ड में शामिल पहले सदस्य बने थे। ट्रिपल एच ही हैं जिन्होंने रॉलिंस के अंदर वो काबिलियत देखी और उन्हें फेमस होने का मौका दिया। 2018 में हम सैथ रॉलिंस से उम्मीद करते हैं कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल करेंगे। दरअसल द शील्ड में उनकी मौजूदगी फिलहाल काफी लंबे समय तक नहीं लग रही। क्योंकि डीन एंब्रोज इंजरी की वजह से बाहर हैं, इसलिए उनके पास अकेले स्टार के तौर पर फेमस होने का असवर है। लेखक- केबिन पीटर्स, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया