समरस्लैम 2018 में अब बस दो हफ्ते बचे हैं जिसका मतलब है कि रैसलमेनिया के बाद शुरू हुए फिउड्स ब्रुकलिन में खत्म होने वाले हैं। समरस्लैम के बाद हमें कुछ नये फिउड्स देखने को मिलेंगी जहां उन सुपरस्टार्स को चकमने का मौका मिलेगा जो इसके हकदार हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन पांच WWE सुपरस्टार्स जिन्हें समरस्लैम के बाद पुश किया जाना चाहिए:
#5 केविन ओवंस
WWE के प्राइज-फाइटर केविन ओवंस के लिए 2018 काफी निराशाजनक रहा है। इस साल के सबसे बड़े फिउड्स का हिस्सा बनने के बावजूद ओवंस ने 2018 में एक भी पीपीवी मैच नहीं जीता है।
अफवाहों की मानें तो ओवंस समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने वाले हैं जिसके बाद वह भविष्य में रोमन रेंस से भिड़ेंगे। ओवंस को एक बड़े पुश की जरूरत है और वह इसके हकदार भी हैं।
#4 सैनिटी (एरिक यंग, किलियन डैन, एलेक्जेंडर वुल्फ)
विंस मैकमैहन को शायद NXT से नफ़रत है क्योंकि वह मेन रोस्टर में NXT से आए सुपरस्टार्स को पीछे धकेल देते हैं। शार्लेट, समोआ जो और एलेक्सा ब्लिस को छोड़कर NXT से कोई भी सुपरस्टार मेन रोस्टर में अपना लोहा मनवाने में नाकाम रहा है।
सैनिटी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। मेन रोस्टर में आने के बाद सैनिटी कोअपने पहले तीन में से दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। डैन और यंग चैंपियनशिप जीतने के हकदार हैं और NXT में उनके उम्दा काम को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के साथ एक 'रन' दिया जाना चाहिए।
#3 फिन बैलर
फिन बैलर का मेन रोस्टर रन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। साल के शुरूआत में रॉयल रंबल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों को दिल जीतने वाले बैलर को अभी तक समरस्लैम में किसी मैच के लिए बुक नहीं किया है।
बैलर एक बेहतरीन रैसलर हैं, लेकिन वह शायद ही कंपनी के शीर्ष पर पहुंच पायेंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें किसी बेहतरीन फिउड का हिस्सा बनाया ही नहीं जाएगा। बैलर को जल्द से जल्द इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह एक वर्कहोर्स है और इस चैंपियनशिप के साथ धमाल मचा सकते हैं।
#2 असुका
अपने पूरे NXT रन में अपराजित रहने वाली असुका का मेन रोस्टर रन काफी बुरा रहा हैं। रैसलमेनिया 34 में शार्लेट के खिलाफ WWE में पहली बार हारने के बाद असुका को लगातार पीछे धकेला जा रहा है।
असुका कंपनी की सबसे बेहतरीन महिला रैसलर हैं। असुका NXT में एक हील रह चुकी हैं और वह बैकी लिंच और शार्लेट जैसे बेबीफेस रैसलर्स के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए लड़ सकतीं हैं।
#1 बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले का हालिया रन एक बुरे सपने की तरह रहा है। TNA रोस्टर के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार लैश्ले का WWE ने मज़ाक बना रखा है। WWE ने लैश्ले के साथ सबसे बड़ी गलती उन्हें बतौर बेबीफेस के रूप में पेश करके की है।
लैश्ले एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनना या इसके लिए चुनौती देना चाहिए। अगर WWE लैश्ले के क्षमता का सही इस्तेमाल करना चाहती है तो 2018 के बाकी महीनों में कंपनी उन्हें यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में जरूर रखेगी।
लेखक -कार्तिक सैठ , अनुवादक - संजय दत्ता