#2 असुका
अपने पूरे NXT रन में अपराजित रहने वाली असुका का मेन रोस्टर रन काफी बुरा रहा हैं। रैसलमेनिया 34 में शार्लेट के खिलाफ WWE में पहली बार हारने के बाद असुका को लगातार पीछे धकेला जा रहा है।
असुका कंपनी की सबसे बेहतरीन महिला रैसलर हैं। असुका NXT में एक हील रह चुकी हैं और वह बैकी लिंच और शार्लेट जैसे बेबीफेस रैसलर्स के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए लड़ सकतीं हैं।
Edited by Staff Editor