#1 बॉबी लैश्ले
Ad
बॉबी लैश्ले का हालिया रन एक बुरे सपने की तरह रहा है। TNA रोस्टर के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार लैश्ले का WWE ने मज़ाक बना रखा है। WWE ने लैश्ले के साथ सबसे बड़ी गलती उन्हें बतौर बेबीफेस के रूप में पेश करके की है।
लैश्ले एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनना या इसके लिए चुनौती देना चाहिए। अगर WWE लैश्ले के क्षमता का सही इस्तेमाल करना चाहती है तो 2018 के बाकी महीनों में कंपनी उन्हें यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में जरूर रखेगी।
लेखक -कार्तिक सैठ , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor