#3 केविन ओवंस केविन ओवंस सबसे ज्यादा समय तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने पास रखते लेकिन ब्रॉक लैसनर ने उनके इस रिकॉर्ड को चैंपियन के तौर पर तोड़ दिया है। फिन बैलर के बाद इन्होंने इस चैंपियनशिप को जीता लेकिन बाद में ओवंस ने WWE फास्टलेन के दौरान गोल्डबर्ग के हाथों अपनी चैंपियनशिप गंवा दी। फिर गोल्डबर्ग ने भी इस चैंपियनशिप को रैसलमेनिया 33 में लैसनर के खिलाफ गवा दिया था। उसके बाद से ही ओवंस को इस टाइटल के लिए री-मैच नहीं मिला और बाद में उन्हें स्मैकडाउन में डाल दिया गया जहां पर उन्होंने US चैंपियनशिप जीती और इस समय वह रॉ में है जहां पर वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ दुश्मनी में हैं। रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर के मैच से पहले ओवेंस का मैच ब्रॉन के साथ होने वाला है और इस मैच का विजेता मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को ले जाएगा। यह खराब नहीं होगा अगर वह अपने मैच को जीत कर दूसरा चैंपियन बन जाए।