WWE के सभी सुपरस्टार्स काफी टैलेंटेड हैं, जिन्हें इस बार रैसलिंग में प्रमोशन मिलना चाहिए। लेकिन WWE ने अपने सुपरस्टार्स को एक अवसर के अलावा कहीं और इस्तेमाल नहीं किया।
दरअसल कई बार रैसलिंग के फैंस को WWE के फैसलों पर गुस्सा आता है, जब वो उन सुपरस्टार्स का सहीं तरह से इस्तेमाल नहीं करते। इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें इस साल पुश मिलना चाहिए।
इलायस
इलायस WWE के सबसे इंटरस्टिंग और पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिसके चलते WWE की क्रिएटिव टीम को इलायस की काबिलियत पर ध्यान देकर, उन्हें प्रमोशन देना चाहिए। दरअसल कई लोगों को लग रहा था कि इस बार रैसलमेनिया 34 में इलायस के पार्टनर ब्रॉन स्ट्रोमेन होंगे, लेकिन उन्हें जॉन सीना के लिए पंचिंग बैग के तौर पर इस्तेमाल किया गया।
इलायस का WWE में अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, अगर उन्हें बेहतरीन पुश देना ही है, तो उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस के खिलाफ तय करना चाहिए, जिसमें वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल कर सकते हैं।