ब्रॉन स्ट्रोमैन
अगर कोई एक इंसान है जो सारे मूमेंटम हासिल कर चुका है तो वो "द मॉन्सटर अमंग मैन", ब्रॉन स्ट्रोमैन हैं। वायट फैमिली का पूर्व मैंबर एक मॉन्स्टर के तौर पर आकर खड़ा हो चुका है, जिन्होंने अपने करियर को नए सिरे से शुरू कर दिया है। स्ट्रोमैन को सही से बुक कर लिया गया है और मेन रोस्टर में उन्हें बहुत कम ही हार का सामना करना पड़ा। रोमन रेंस के साथ हुई मैच सीरीज देखने लायक हैं क्योंकि उन्होंने साबित कर दिया कि वो अच्छे मैच लड़ने के योग्य हैं। शायद उनका मुकाबला रैसलमेनिया 34 में ट्रिपल एच के साथ हो सकता है। रैसलमेनिया में जीत हासिल कर स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल के खिताब के साथ देख काफी खुशी होगी।
Edited by Staff Editor