फिन बैलर
फिन बैलर 2016 समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीतकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इतना अच्छा पुश मिलने के बाद बैलर को तुरंत ही चोट की वजह से बाहर होना पड़ा। बैलर को यूनिवर्सल चैंपियन का खिताब त्यागना पड़ा था क्योंकि सैथ रॉलिंस के साथ बैरीकेड से उनके हाथ में काफी चोट आई थी। अगले रॉ में उन्हें उस टाइटल को त्यागना पड़ा था। वापसी आने के बाद उन्हें टाइटल के लिए लड़ने का मौका नहीं मिल पाया। ऐसे में वो आगे जरूर चैंपियन बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor