समोआ जो
Ad
समोआ जो इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनकी पूरे देश में वाहवाही होती है। TNA में बिताए समय ने उन्हें लेजेंड बना दिया है और उनके कर्ट एंगल, स्टिंग और एजे स्टाइल्स के साथ खेले गए मैच को कोई भी नहीं भुला सकता। उनका फेलो TNA सहयोगी एजे स्टाइल्स दो बार WWE और यूनाइटेड स्टेट चैंपियन रह चुका है, समाओ जो को चैंपियन बनने के लिए दो कदम और आगे बढ़ाना हैं और अब उन्हें मेन रोस्टर में सक्सेस हासिल करनी है। उनकी रैसलिंग को काफी लोगों मे सराहा और वहीं उन्हें रिंग में उनके साइज के लिए जाना जाता है। जो ने लैसनर के खिलाफ एक तगड़ा मैच लड़ा था और अब समाओ जो को फिर से पूरे वर्ल्ड को साबित करना होगा कि वो बेस्ट क्यों हैं।
Edited by Staff Editor