द मिज़
द मिज़ WWE के मेन रोस्टर में 2006 से हैं और उसमें रहते हुए उन्होंने अपने आप को WWE का बेहतर सुपरस्टार बना लिया है। ए लिस्टर भविष्य के हॉल ऑफ फेमर हैं। यूनिवर्सल चैंपियन का खिताब जीतने के बाद वो अपनी बेल्ट की कलेक्शन को पूरा कर लेंगे। 11 साल के करियर में मिज़ 6 बार टैग टीम चैंपियन, 2 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, 7 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, 1 बार मनी इन द बैंक विनर और दो स्लेमी अवॉर्ड का टैग हासिल कर चुके हैं। वहीं वो एक बार WWE चैंपियन भी रह चुके हैं। मिज़ के पास एक से ज्यादा WWE चैंपियन का खिताब नहीं है वो उनकी गलती के कारण नहीं बल्कि WWE की क्रिएटिव टीम के कारण हुआ। मिज़ ऐज की तरह ही बेहतरीन हील चैंपियन हैं। रोमन रेंस भी रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ खेल वो खिताब हाथ से जाने नहीं देगा। तो शायद मिज़ को द मनी इन द बैंक दूसरी बार जीतने को मिल जाए और वो कैश इन करके टाइटल जीत जाएं लेखक- केबिन पीटर्स, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया