5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE WrestleMania 33 के मुख्य इवेंट में जगह मिलनी चाहिए थी

Miz-Maryse-1

फ्लोरिडा में ऑरलैंडो के कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम में आयोजित होने वाला रैसलमेनिया 33 अब केवल कुछ ही दिन दूर है। इसके लिए कई हाई प्रोफाइल मैच तैयार किये गए हैं, लेकिन सबकी नजर से केवल एक मुख्य इवेंट है, यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग का मैच। रैसलमेनिया 33 का ये मुख्य इवेंट होगा, लेकिन इसके अलावा भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्हें मुख्य इवेंट का हिस्सा होने का मौका मिलना चाहिए था। उनके मैचों को अभी अहमियत फि जानी चाहिए थी। कुछ स्टार्स का जिक्र करेंगे जो रैसलमेनिया 33 के मुख्य इवेंट में शिरकत कर सकते थे:


#5 द मिज़

जुलाई 2016 में हुए ब्रैंड के विभाजन के बाद से अगर कंपनी में किसी सुपरस्टार का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वो है, द मिज़। इसकी शुरुआत पिछले साल के रैसलमेनिया की अगली रात से हुई जहां उन्होंने अपनी पत्नी मरीस की मदद से जैक राइडर को हराकर इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। लेकिन उनकी असली चमक ब्रैंड के विभाजन के बाद आई। उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया उन्हें डेनियल ब्रायन के नीचे काम करना पड़ा। आनेवाले कुछ महीनों तक मिज़ ने अपना ख़िताब बचाया जिसमें उनकी मदद उनकी पत्नी मरीस ने की। डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ "करियर बनाम ख़िताब" मैच हुआ और मिज़ यहां पर ख़िताब हार गए। मिज़ एक बार फिर ज़िगलर ने वापस एक बार ख़िताब जीतने में सफल होते हैं लेकिन फिर उसे डीन एम्ब्रोज़ के हाथों गंवा देते हैं। इसके बाद रॉयल रम्बल 2017 और स्मैकडाउन लाइव के पे पर व्यू एलिमिनेशन चैंपियन में अच्छा काम किया। अब रैसलमेनिया के लिए मिज़ और मरीस का सामना जॉन सीना और निकी बेला से हो रहा है। इस साल मिज़ ने जैसा काम किया है उसे देखकर हम उन्हें रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में ज़रूर देखना चाहते थे। #4 डीन एम्ब्रोज़ 2f356ad944a9588c274e59c57d178ecb_crop_north “द लूनाटिक फ्रिंज” सालों से कंपनी के लिए बेहतरीन काम किये जा रहे हैं और इस वजह से उन्हें रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जगह मिलनी चाहिए थी। पिछले दो सालों से एम्ब्रोज़ ने कंपनी के लिए बहुत मैचेस लड़ें हैं और WWE यूनिवर्स में उनकी लोकप्रियता किसी से कम नहीं है। पिछले रैसलमेनिया पर एम्ब्रोज़, लैसनर के खिलाफ "स्ट्रीट फाइट" लड़े थे और इसलिए उन्हें इस साल रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जगह दिया जाना चाहिए था। एम्ब्रोज़ अभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और इसलिए वो रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकते। लेकिन मेनिया पर बैरन कॉर्बिन के साथ होनेवाले उनका मैच किसी अहम ख़िताबी मुकाबलों से कम नहीं होगा। #3 केविन ओवन्स maxresdefault छह महीनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने के बाद अब केविन ओवन्स रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट सीन से हट चुके हैं। रैसलमेनिया के एक महीने पहले ओवन्स को गोल्डबर्ग ने हराकर उनसे उनका ख़िताब जीत लिया। चोटिल होने के कारण फिन बैलर ने इस ख़िताब को छोड़ दिया था और फिर सैथ रॉलिन्स, रोमन रेन्स, बिग कैस और केविन ओवन्स के बीच हुए फैटल फोर वे मैच में ओवन्स ने इस ख़िताब को जीता था। हालांकि वहां पर उनकी मदद ट्रिपल एच ने भी की थी, लेकिन फिर अगले छह महीनों तक ओवन्स ने इसे बचाये रखा। इसके साथ साथ साल 2016 में ओवन्स दूसरे सबसे ज्यादा मैचेस खेलने वाले रैसलर हैं और उनकी प्रतिभा पर किसी को कोई शक नहीं। ऐसे में उन्हें रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जगह मिलनी चाहिए थी। #2 एजे स्टाइल्स aj-style-wwe-live-event-phoenix-talking-stick-resort-arena "द फेनोमिनाल वन" के नाम से मशहूर एजे स्टाइल्स ने साल 2016 के रॉयल रम्बल पर डेब्यू किया था। उनके डेब्यू पर दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और फिर रैसलमेनिया 32 पर उनका सामना क्रिस जैरिको से हुआ। रैसलमेनिया पर हार के बाद अगली रात स्टाइल्स फेटल फोर वे जीतकर रोमन रेन्स के ख़िताब को चुनौती देने के प्रबल दावेदार बने। लेकिन फिर एक्सट्रीम रूल्स पर रोमन रेन्स अपना ख़िताब बचाने में कामयाब हुए। इसके बाद उनका फिउड जॉन सीना से हुआ जहां वो हील टर्न हुए। द क्लब की मदद से उन्होंने पहले सीना को मनी इन द बैंक और फिर समरस्लैम पर हराया। इसके बाद वो अपने आप को "फेस डैट रन्स द प्लेस" कहने लगे। इसके बाद स्टाइल्स का सामना उस समय के WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ से हुआ और उन्होंने डीन को हराकर ख़िताब जीत ली। इसके साथ ही द फेनोमिनाल एजे स्टाइल्स TNA, न्यू जापान और WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले रैसलर बने। इसके बाद कई महीनों तक स्टाइल्स ने अपना ख़िताब बचाया लेकिन रॉयल रम्बल पर हुए एक कमाल के मैच में उन्हें जॉन सीना ने हरा दिया। सीना ने वहां पर अपना ऐतिहासिक 16 वां ख़िताब जीता। पिछला साल स्टाइल्स के लिए कमाल का रहा है और अब उन्हें रैसलमेनिया पर किसी बड़े स्टार से फिउड करना था। कुछ दिनों पहले तक स्टाइल्स के पास कोई विरोधी ही नहीं था। अब ये देखा जा रहा है कि उनका फ्यूड स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन से होगा। स्टाइल्स के स्तर और उनके काम को देखते हुए हम चाहते थे की उनका फिउड किसी बड़े स्टार से रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर हो। #1 ब्रे वायट skysports-bray-wyatt-wwe-champion-smackdown-live_3895476 अगर कोई सुपरस्टार है जिसे रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में होना चाहिए था, तो वो है ब्रे वायट। इस समय ब्रे का किरदार कंपनी का सबसे मुख्य किरदार तो है ही, इसके साथ साथ वो WWE चैंपियन भी हैं। रैसलमेनिया पर उनका फिउड रैंडी ऑर्टन से होने वाला है और ये एक बड़ा मुकाबला साबित होगा। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए ब्रे वायट ने कई मुश्किलों का सामना किया है। रैसलमेनिया पर रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट का फिउड रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे बड़े फिउड में से एक है। ऑर्टन पहले वायट फैमिली के सदस्य थे लेकिन फिर परिस्थितियां ऐसी बदली की अब दोनों एक दूसरे के आमने सामने हैं। रॉयल रम्बल पर रैंडी ऑर्टन विजेता और WWE ख़िताब के प्रबल दावेदार बने। वहीं एलिमिनेशन चैम्बर पर ब्रे वायट नए WWE चैंपियन बने। जब मुक़ाबला गुरु बनाम चेले की ओर मुड़ने लगा तो रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट का सामना करने से इंकार कर दिया। लेकिन अगले ही हफ्ते उन्होंने ब्रे वायट के घर में आ लगाकर उनपर टर्न हुए और फिर उनके बीच फिउड की शुरुआत हुई। ब्रे वायट की रिंग स्किल, माइक स्किल और प्रोमो कमाल के हैं। दर्शकों को रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर इस तरह के फ्यूड देखने की ज़रूरत है। लेखक: जैक, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications