छह महीनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने के बाद अब केविन ओवन्स रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट सीन से हट चुके हैं। रैसलमेनिया के एक महीने पहले ओवन्स को गोल्डबर्ग ने हराकर उनसे उनका ख़िताब जीत लिया। चोटिल होने के कारण फिन बैलर ने इस ख़िताब को छोड़ दिया था और फिर सैथ रॉलिन्स, रोमन रेन्स, बिग कैस और केविन ओवन्स के बीच हुए फैटल फोर वे मैच में ओवन्स ने इस ख़िताब को जीता था। हालांकि वहां पर उनकी मदद ट्रिपल एच ने भी की थी, लेकिन फिर अगले छह महीनों तक ओवन्स ने इसे बचाये रखा। इसके साथ साथ साल 2016 में ओवन्स दूसरे सबसे ज्यादा मैचेस खेलने वाले रैसलर हैं और उनकी प्रतिभा पर किसी को कोई शक नहीं। ऐसे में उन्हें रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जगह मिलनी चाहिए थी।
Edited by Staff Editor