"द फेनोमिनाल वन" के नाम से मशहूर एजे स्टाइल्स ने साल 2016 के रॉयल रम्बल पर डेब्यू किया था। उनके डेब्यू पर दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और फिर रैसलमेनिया 32 पर उनका सामना क्रिस जैरिको से हुआ। रैसलमेनिया पर हार के बाद अगली रात स्टाइल्स फेटल फोर वे जीतकर रोमन रेन्स के ख़िताब को चुनौती देने के प्रबल दावेदार बने। लेकिन फिर एक्सट्रीम रूल्स पर रोमन रेन्स अपना ख़िताब बचाने में कामयाब हुए। इसके बाद उनका फिउड जॉन सीना से हुआ जहां वो हील टर्न हुए। द क्लब की मदद से उन्होंने पहले सीना को मनी इन द बैंक और फिर समरस्लैम पर हराया। इसके बाद वो अपने आप को "फेस डैट रन्स द प्लेस" कहने लगे। इसके बाद स्टाइल्स का सामना उस समय के WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ से हुआ और उन्होंने डीन को हराकर ख़िताब जीत ली। इसके साथ ही द फेनोमिनाल एजे स्टाइल्स TNA, न्यू जापान और WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले रैसलर बने। इसके बाद कई महीनों तक स्टाइल्स ने अपना ख़िताब बचाया लेकिन रॉयल रम्बल पर हुए एक कमाल के मैच में उन्हें जॉन सीना ने हरा दिया। सीना ने वहां पर अपना ऐतिहासिक 16 वां ख़िताब जीता। पिछला साल स्टाइल्स के लिए कमाल का रहा है और अब उन्हें रैसलमेनिया पर किसी बड़े स्टार से फिउड करना था। कुछ दिनों पहले तक स्टाइल्स के पास कोई विरोधी ही नहीं था। अब ये देखा जा रहा है कि उनका फ्यूड स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन से होगा। स्टाइल्स के स्तर और उनके काम को देखते हुए हम चाहते थे की उनका फिउड किसी बड़े स्टार से रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर हो।