अगर कोई सुपरस्टार है जिसे रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में होना चाहिए था, तो वो है ब्रे वायट। इस समय ब्रे का किरदार कंपनी का सबसे मुख्य किरदार तो है ही, इसके साथ साथ वो WWE चैंपियन भी हैं। रैसलमेनिया पर उनका फिउड रैंडी ऑर्टन से होने वाला है और ये एक बड़ा मुकाबला साबित होगा। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए ब्रे वायट ने कई मुश्किलों का सामना किया है। रैसलमेनिया पर रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट का फिउड रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे बड़े फिउड में से एक है। ऑर्टन पहले वायट फैमिली के सदस्य थे लेकिन फिर परिस्थितियां ऐसी बदली की अब दोनों एक दूसरे के आमने सामने हैं। रॉयल रम्बल पर रैंडी ऑर्टन विजेता और WWE ख़िताब के प्रबल दावेदार बने। वहीं एलिमिनेशन चैम्बर पर ब्रे वायट नए WWE चैंपियन बने। जब मुक़ाबला गुरु बनाम चेले की ओर मुड़ने लगा तो रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट का सामना करने से इंकार कर दिया। लेकिन अगले ही हफ्ते उन्होंने ब्रे वायट के घर में आ लगाकर उनपर टर्न हुए और फिर उनके बीच फिउड की शुरुआत हुई। ब्रे वायट की रिंग स्किल, माइक स्किल और प्रोमो कमाल के हैं। दर्शकों को रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर इस तरह के फ्यूड देखने की ज़रूरत है। लेखक: जैक, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी