#4 एंजो अमोरे
एंजो अमोरे माइक से अपना मुंह कभी हटाना नही चाहते लेकिन लोगों को लगता है कि उनकी इन-रिंग एबिलिटी काफी खराब है और वो पेपर बैग तक को ढंग से पंच नही कर सकते हैं। हालांकि जब बोलने की बात आती है तो अमोरे के पास नैचुरल टैलेंट है तो क्या वो मंडे नाइट रॉ और 205 लाइव पर मेन फीचर हो सकते हैं? NXT में अपने टैग टीम पार्टनर बिग कैस के साथ जबरदस्त पॉपुलरिटी हासिल करने के बाद डुओ को मेन शो में इंट्री अप्रैल 2016 में मिली थी। लगभग 1 साल बाद दोनों अलग हो गए जब सुनने में आया कि बिग कैस ने अमोरे पर अटैक करने की कोशिश की थी। अलग रास्तों पर जाने के बाद बिग कैश को घुटने में चोट लगी तो वहीं अमोरे ने क्रूजरवेट में अपना सफर शुरू किया और संघर्ष कर रहे 205 लाइव में नई जान डाली। NXT और WWE में रहने के बाद उनके माइक परफार्मेंस ने ही उन्हें पहली चैंपियनशिप भी दिलाई थी।