#3 एलेक्सा ब्लिस
Ad
द फ्यूरियस फाइव फूटर अपने साइज के साथ अपने विपक्षी को अपनी बातों से भी घायल करना जानती हैं। कभी-कभी जब एलेक्सा शब्दों की लडाई लड़ती हैं तो उनके विपक्षियों के प्रति लोगों के मन में संवेदना उठती है। उनकी जहरीली जबान ने ही उन्हें स्मैकडाउन और रॉ दोनों में विमेन चैंपियनशिप चलाने वाली पहली महिला बनाया है। मई में उनके प्रोमो के अलावा एलेक्सा माइक पर शानदार रही हैं जिसमें इस साल के शुरू में 'Talking Smack' का परफार्मेंस भी शामिल है। 2017 में महिला डिवीजन में वो स्टैंड-आउट-स्टार रही हैं। पेज की वापसी को देखते हुए रॉ के विमेन डिवीजन में ब्लिस के लिए संभावित विपक्षी की तलाश की जा रही है।
Edited by Staff Editor